Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार हुआ बंद, इन शेयरों में तेजी से बना रिकॉर्ड

Stock Market: सरकारी खर्च में तेजी तथा कंपनियों की कमाई बेहतर रहने से शेयरों के उच्च मूल्यांकन का सपोर्ट मिल रहा है। सेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से तेजी में रहे।

Stock Market Record, Stock market, Sensex, Sensex record, Nifty, Nifty record

शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर बंद

Stock Market:बीएसई सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर पहली बार 80,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मुख्य रूप से बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस में लिवाली से बाजार में तेजी आई।तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 62.87 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 80,049.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 405.84 अंक की तेजी के साथ 80,392.64 अंक तक चला गया था। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,302.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 114.5 अंक चढ़कर 24,401 अंक तक गया था।

तेजी की क्या वजह

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेश के लिहाज से रक्षात्मक माने जाने वाली आईटी और फॉर्मा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में लिवाली देखी गयी। अमेरिका में मुद्रास्फीतिक दबाव कम होने, तिमाही आधार पर आय परिदृश्य में सुधार तथा 10 साल के बॉन्ड प्रतिफल में तेज गिरावट से इन शेयरों में लिवाली की गयी।

उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च में तेजी तथा कंपनियों की कमाई बेहतर रहने से शेयरों के उच्च मूल्यांकन को समर्थन मिल रहा है। घरेलू बाजार में एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) का रिटर्न और सितंबर में नीतिगत दर में कटौती बाजार धारणा को समर्थन दे रहे हैं।सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि निफ्टी 24,500 अंक के तात्कालिक लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है और थोड़ा अधिक बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। सूचकांक में लंबी अवधि के लिए लिवाली पर विचार करने से पहले कुछ मुनाफावसूली करना और संभावित गिरावट की प्रतीक्षा करना समझदारी होगी।

मिडकैप और स्मॉलकैप का कैसा प्रदर्शन

बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.60 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से जुड़े स्मॉलकैप सूचकांक में 0.62 प्रतिशत की तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 5,483.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इसके पहले सेंसेक्स बुधवार को कारोबार के दौरान पहली बार 80,000 अंक के पार गया था। बाद में यह 545.35 अंक की तेजी के साथ 79,986.80 अंक पर बंद हुआ था।वहीं निफ्टी 162.65 अंक की बढ़त के साथ 24,286.50 अंक पर बंद हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited