Share Bazar: सेंसेक्स ने लगाई 1200 अंको की छलांग, एक झटके में 7 लाख करोड़ की कमाई; निफ्टी 24800 के पार

Markets News: बजट के दिन से जारी उथल-पुथल के दौर में शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। आईटी और मेटल शेयरों के दम पर सेंसेक्स ने 1,200 अंकों की बढ़त हासिल की है। सेंसेक्स 1.43% या 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 81,193 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स की गजब की उछाल

Markets News:आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी के चलते शुक्रवार को सेंसेक्स में 1,200 अंकों की उछाल आई, क्योंकि निवेशकों ने बजट में पूंजीगत लाभ कर में बढ़ोतरी से इतर निवेश किया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मिलाकर मार्केट कैप दिन के दौरान 6.92 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 456.74 करोड़ रुपये हो गया।

दोपहर 2:36 बजे तक, निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहा था, जो 1.65% बढ़कर 24,812 पर पहुंच गया। इससे पहले इंडेक्स 19 जुलाई को 24,854 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। इस बीच, सेंसेक्स 1.43% या 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 81,193 पर कारोबार कर रहा था।

End Of Feed