Stock Market: स्टॉक मार्केट का कारोबार रहा सीमित, सेंसेक्स, निफ्टी लगभग स्थिर
Stock Market Updates: कारोबार सीमित दायरे में रहा और तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,572.65 अंक पर बंद हुआ।

(Image Source: iStock)
Stock Market Updates: शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार सीमित रहा और बीएसई सेंसेक्स में मामूली 12 अंक की गिरावट आई। किसी ठोस संकेत के अभाव में निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखी। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रतिभागियों ने वैल्यूएशन अधिक होने को लेकर चिंता के बीच प्रमुख शेयरों में मुनाफावसूली भी की। कारोबार सीमित दायरे में रहा और तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 80,724.40 अंक तक गया और नीचे में 80,332.65 अंक तक आया।
टॉप गेनर्स स्टॉकहालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,572.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
इन शेयरों में मुनाफावसूली
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार शुरुआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाए। इसका कारण खासकर मांग में नरमी से वाहन शेयरों में मुनाफावसूली रही। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।
हल्की रही सप्ताह की शुरुआत
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार की इस सप्ताह की शुरुआत हल्की रही। शुक्रवार को तेजी के बाद बाजार स्थिर रहा। शुरुआती बढ़त के बाद निफ्टी सीमित दायरे में रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 766.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,606.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,330.96 अंक के लाभ में रहा था, जबकि निफ्टी 397.40 अंक चढ़ा था। (इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

Times Now Summit 2025: ट्रेन की तरह एक्सप्रेसवे पर चलेंगे इलेक्ट्रिक बस-ट्रक, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा; गडकरी का 1 लाख KM सड़क बनाने का है प्लान

Times Now Summit 2025: अमेरीकी टैरिफ से विकसित भारत तक, टाइम्स नाउ समिट में क्या कुछ बोले पीयूष गोयल

सेंसेक्स 318 अंक चढ़ा, FII की लिवाली और ब्लूचिप शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में दिखा उछाल

Penny Stock: इस BSE स्मॉलकैप स्टॉक ने दिया 1096% का रिटर्न ! क्या आपके पास है?

Gold-Silver Price Today 27 March 2025: आज क्या है सोना-चांदी का दाम, चेक करें अपने शहर का रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited