होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sensex Crash: Sensex-Nifty में भारी गिरावट! हाई से 750 अंक टूटा बाजार, IT शेयरों में बिकवाली से हड़कंप

Sensex Crash: बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जहां Sensex 750 अंक और Nifty 22,400 के नीचे चला गया। IT शेयरों में भारी बिकवाली और वैश्विक व्यापार शुल्क तनाव ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया। विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार निकासी और अमेरिकी मंदी की आशंका से बाजार दबाव में रहा।

Sensex Crash Sensex-NiftySensex Crash Sensex-NiftySensex Crash Sensex-Nifty

शेयर बाजार में भूचाल! निफ्टी 22,400 के नीचे, निवेशकों को भारी नुकसान?

मुख्य बातें
  • IT सेक्टर में जबरदस्त गिरावट: Infosys, Wipro और HCL Tech सबसे ज्यादा प्रभावित।
  • विदेशी निवेशकों की बिकवाली
  • इस वित्त वर्ष में अब तक ₹4,17,216 करोड़ की निकासी

Sensex Crash: बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने बुधवार को शुरुआती बढ़त गंवा दी, जिसमें सेंसेक्स 750 अंकों से अधिक टूटकर दिन के उच्चतम स्तर से 73,598.16 तक गिर गया। इसी तरह, निफ्टी भी 22,400 के नीचे फिसलकर 22,329.55 पर आ गया। आईटी सेक्टर में भारी बिकवाली के कारण यह गिरावट देखी गई, जिसमें इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

शेयर बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

1) वैश्विक व्यापार शुल्क तनाव से निवेशकों में चिंता

वैश्विक बाजारों में व्यापार शुल्क को लेकर बढ़ती अनिश्चितता से निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयातित स्टील और एल्यूमीनियम पर 50% शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे लेकर निवेशकों में घबराहट है। विश्लेषकों का मानना है कि अप्रैल में प्रस्तावित पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariffs) बाजार को और कमजोर कर सकते हैं।

Geojit Financial Servicesके वी.के. विजयकुमार, चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट, "वैश्विक बाजारों में व्यापार नीतियों की स्पष्टता की कमी से अनिश्चितता बनी हुई है। यदि पारस्परिक शुल्क लागू होते हैं, तो बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है।"

End Of Feed