शेयर बाजार ने फिर ऑल टाइम हाई बनाया, सेंसेक्स 500 उछला, निफ्टी 19100 के पार

Share Bazar News Today, 30 June 2023: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अब तक के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बाजार को विदेशी फंड प्रवाह और वैश्विक बाजारों में बढ़त से सपोर्ट मिल रहा है। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक में खरीदारी से भी बाजार को तेजी बनाए रखने में मदद मिली है।

Share Bazar

शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 30 June 2023: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अब तक के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बाजार को विदेशी फंड प्रवाह और वैश्विक बाजारों में बढ़त से सपोर्ट मिल रहा है। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक में खरीदारी से भी बाजार को तेजी बनाए रखने में मदद मिली है।

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 499.42 अंक उछलकर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 64,414.84 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 136.1 अंक चढ़कर 19,108.20 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।

टॉप बढ़त वाले शेयर

सेंसेक्स में पावर ग्रिड, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाइटन टॉप गेनर्स रहे। वहीं टाटा स्टील और भारती एयरटेल में टॉप लूजर्स रहे।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी को वैश्विक समर्थन अमेरिकी बाजार से मिल रहा है, जहां बाजार 2% की उम्मीद से बेहतर Q1 जीडीपी वृद्धि और साप्ताहिक बेरोजगार दावों में गिरावट को सपोर्ट करता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "अमेरिकी अर्थव्यवस्था का यह लचीलापन, जिसकी बाजार ने उम्मीद नहीं की थी और जिसे बाजार ने नजरअंदाज किया था, अब वैश्विक बाजारों के लिए समर्थन का सबसे मजबूत पिलर है।"

विदेशी निवेशक दिखा रहे दिलचस्पी

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 12,350 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत चढ़कर 74.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी दिन भी बनाया का ऑल टाइम हाई लेवल

बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 499.39 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 के अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 154.70 अंक या 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। गुरुवार को ईद-उल-अज़हा जिसे बकरीद भी कहा जाता है, के अवसर पर बाजार बंद थे।

PTI इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited