Share Market Today: अमेरिका में फैसला और भारतीय निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़ , शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर
BSE, Nifty Today: भारतीय शेयर बाजार 14 दिसंबर को एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। एनएसई निफ्टी 21,110 पर खुला और इसने अपना ऑल टाइम हाई टच किया । बीएसई सेंसेक्स 70,000 अंक के ऊपर खुला और आगे बढ़कर 70,500 को भी पार कर गया। निफ्टी बैंक भी 47,500 अंक से ऊपर रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में रिकॉर्ड तेजी
सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर
भारतीय शेयर बाजार 14 दिसंबर को एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। एनएसई निफ्टी 21,110 पर खुला और इसने अपना ऑल टाइम हाई टच किया । बीएसई सेंसेक्स 70,000 अंक के ऊपर खुला और आगे बढ़कर 70,500 को भी पार कर गया। निफ्टी बैंक भी 47,500 अंक से ऊपर रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर खुला, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे।
ये स्टॉक ऑल टाइम हाई पर पहुंचे
बिड़लासॉफ्ट, हुडको, पर्सिस्टेंट सिस्टम, एचसीएल टेक, केईआई, शैलेट, 360 वन, आईसीआईसीआई बैंक, सीईएससी, एसजेवीएन, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, मिंडा कॉर्प, सीडीएसएल, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट, ट्रेंट, जेएसएल, बीईएल, कॉनकोर, जीएसएफसी, टाटा पावर, टाइटन, पीएफसी, आरईसी।
ये स्टॉक एक साल के टॉप पर
सोनाटा सॉफ्टवेयर, एनबीसीसी, सेल, कोफोर्ज, टाटा एलेक्सी, एलटीटीएस, डीएलएफ, आईआरसीटीसी, एलटीआई माइंडट्री, गोदरेज प्रोप, हिंडाल्को, ग्लैक्सो, एलआईसी, जिंदल स्टील, एचडीएफसी एएमसी, एनटीपीसी, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनएमडीसी, केनरा बैंक, जीएसएफसी , आरबीएल बैंक, रैमको सीमेंट्स, कॉनकोर।
क्यों तेजी
असल में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 5.25-5.50 फीसदी पर रखा है। इसके अलावा चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अगले साल ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की बात कही है। जो पूरी दुनिया के लिए बड़ा संदेश है। इससे साफ है कि 2024 में मंदी का खतरा कम होगा और सस्ते कर्ज का दौर फिर शुरू हो सकता है। जिस ऐलान के बाद शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी दिख रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited