Share Market Today: अमेरिका में फैसला और भारतीय निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़ , शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर

BSE, Nifty Today: भारतीय शेयर बाजार 14 दिसंबर को एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। एनएसई निफ्टी 21,110 पर खुला और इसने अपना ऑल टाइम हाई टच किया । बीएसई सेंसेक्स 70,000 अंक के ऊपर खुला और आगे बढ़कर 70,500 को भी पार कर गया। निफ्टी बैंक भी 47,500 अंक से ऊपर रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर खुला।

सेंसेक्स में रिकॉर्ड तेजी

BSE, Nifty Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के 2024 में रेट कटौती के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार झूम उठा है। सेंसेक्स में 851 अंकों की तेजी है। Sensex 750 अंक बढ़कर 70,444 पर ट्रेड (11 बजे) कर रहा था। तेजी का आलम यह था बाजार खुलते ही 900 अंकों तक बढ़ गया। और निवेशकों ने कुछ मिनटों में ही 3 लाख करोड़ रुपये कमा लिए। BSE की मार्केट कैप 354.19 लाख करोड़ तक पहुंच गई। जबकि Nifty 21,000 से ऊपर था। रैली में सबसे ज्यादा तेजी आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स ने दिखाई है।
संबंधित खबरें

सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर

संबंधित खबरें
भारतीय शेयर बाजार 14 दिसंबर को एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। एनएसई निफ्टी 21,110 पर खुला और इसने अपना ऑल टाइम हाई टच किया । बीएसई सेंसेक्स 70,000 अंक के ऊपर खुला और आगे बढ़कर 70,500 को भी पार कर गया। निफ्टी बैंक भी 47,500 अंक से ऊपर रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर खुला, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे।
संबंधित खबरें
End Of Feed