Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!

Sensex performance, What are the signs for January 20: Sensex और Nifty के लिए 20 जनवरी को बाजार की चाल कैसी रहेगी? जानें मुख्य सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल, शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए रणनीति।

Sensex prediction January 20, Nifty support levels, short-term trading strategy

20 जनवरी को बाजार की चाल कैसी रहेगी

What are the signs for January 20: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार, 17 जनवरी को तीन दिनों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज की। BSE Sensex 423.49 अंकों की गिरावट के साथ 76,619.33 पर बंद हुआ, जबकि NSE Nifty 50 इंडेक्स 108.60 अंक गिरकर 23,203.20 पर बंद हुआ।

मेटल्स और एनर्जी सेक्टर में शानदार तेजी दिखाई। आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते बाजार का रुख सतर्क रहेगा

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार इस हफ्ते भी सतर्कता के साथ कारोबार करेगा।

इस हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे बड़े नामों के वित्तीय नतीजे जारी होंगे ।इसके अलावा, 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर भी निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी।

Sensex के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Religare Broking के SVP, रिसर्च, अजीत मिश्रा के अनुसार, Sensex ने 23,050/76,200 के स्तर पर समर्थन पाया और वहां से अच्छी रिकवरी की। हालांकि ऊपरी स्तरों पर फिर से मुनाफावसूली देखी गई।

Kotak Securities के VP-टेक्निकल रिसर्च अमोल अठावले का कहना है कि बाजार की मौजूदा स्थिति, बाजार का टेक्सचर कमजोर है लेकिन ओवरसोल्ड स्थिति में है। ऐसे में रेजिस्टेंस लेवल 76,900 रहेगा। अगर बाजार इस लेवल से ऊपर जाता है, तो यह 77,500 और 77,800 तक जा सकता है। सपोर्ट लेवल (Support) 76,300 का होगा। इसके नीचे जाने पर Sensex 76,000 और फिर 75,700 तक गिर सकता है।

शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए रणनीति

बुल्स के लिए 76,900 का स्तर पार करना महत्वपूर्ण होगा। बियर्स के लिए 76,300 से नीचे गिरावट पर ध्यान दें। विशेषज्ञों का सुझाव है कि लेवल-बेस्ड ट्रेडिंग इस समय सबसे उपयुक्त रणनीति होगी। बाजार में अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए, निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और समर्थन एवं प्रतिरोध स्तरों को ध्यान में रखते हुए ट्रेडिंग करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited