Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!

Sensex performance, What are the signs for January 20: Sensex और Nifty के लिए 20 जनवरी को बाजार की चाल कैसी रहेगी? जानें मुख्य सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल, शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए रणनीति।

20 जनवरी को बाजार की चाल कैसी रहेगी

What are the signs for January 20: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार, 17 जनवरी को तीन दिनों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज की। BSE Sensex 423.49 अंकों की गिरावट के साथ 76,619.33 पर बंद हुआ, जबकि NSE Nifty 50 इंडेक्स 108.60 अंक गिरकर 23,203.20 पर बंद हुआ।

मेटल्स और एनर्जी सेक्टर में शानदार तेजी दिखाई। आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते बाजार का रुख सतर्क रहेगा

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार इस हफ्ते भी सतर्कता के साथ कारोबार करेगा।

End Of Feed