Share Market Today: सेंसेक्स 98 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी ने भी छुआ नया शिखर
Share Market Today: बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 82,988.78 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 अंक पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी चढ़ने में सफल रहा।
शेयर मार्केट में तेजी।
Share Market Today: शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में सफल रहा। विदेशी कोषों के निवेश के बीच ऊर्जा और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार को तेजी मिली। बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 82,988.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 293.4 अंक चढ़कर नये शिखर 83,184.34 अंक तक चला गया था।
इन स्टॉक्स में रही तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 89.2 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,445.70 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी सबसे ज्यादा 2.44 प्रतिशत के लाभ में रही। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।ॉ
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स
दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट और एशियन पेंट्स में भी नुकसान रहा। जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विदेशी पूंजी का प्रवाह और घरेलू वृद्धि में स्थिरता की उम्मीद निवेशकों की धारणा को आशावादी बनाए रख सकती है। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी चढ़ने में सफल रहा जबकि मिडकैप में 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली।
FII की खरीदारी
प्रभुदास लीलाधर फर्म के परामर्श प्रमुख (पीएल कैपिटल) विक्रम कसट ने कहा कि भारतीय बाजारों ने अपना तेजी का रुख कायम रखा और निफ्टी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लिवाली और मजबूत बाजार दायरे की अहम भूमिका रही। हालांकि, फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्कता के साथ आशावादी रह सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Gold-Silver Rate Today 21 November 2024: 76900 रु के पार पहुंचा सोना, चांदी हुई थोड़ी सस्ती, जानें अपने शहर का भाव
Economic Activity Growth: 8 महीनों के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंची आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि दर, अक्टूबर में रही 10.1%
अडानी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और SEC के रिश्वतखोरी आरोपों को किया खारिज, कहा- यह निराधार है
Eicher Motors Share Target: रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह, हर स्टॉक पर 1000 रुपये की होगी कमाई
देश के प्रमुख शहरों में किराये में उछाल, घर खरीदने की दरों हो सकती है बढ़ोतरी, मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट में दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited