Sensex Today,Zomato Share: सेंसेक्स में 650 अंकों से ज्यादा की गिरावट, लेकिन Zomato 11 फीसदी चढ़ा, जानें क्यों

Sensex Today,Zomato Share: सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट है।

शेयर बाजार में गिरावट का दौर

Sensex Today,Zomato Share:सेंसेक्स में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार खुलने के बाद एक समय सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिर गया । हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी हुई और वह 10.45 बजे सेंसेक्स अभी 657.16 अंक या 0.80% की गिरावट के साथ 81,210.39 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,345.60 का हाई और 80,995.70 का लो लेवल बनाया है। एनएसई निफ्टी 271.40 अंक फिसलकर 24,739.50 अंक पर रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई।

किन शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ।एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयरों में बढ़त आई।

एशियाई बाजारों का क्या हाल

End Of Feed