Sensex Today: सेंसेक्स 592 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के पार; IT-बैंक स्टॉक में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त

भारतीय शेयर मार्केट के सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेजी देखने को मिली है। IT और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों की खरीद में बढ़ोत्तरी देखने को मिली जिसकी वजह से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स 81,973.05 अंक तो निफ्टी 25,127.95 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। आइये जानते हैं बाजार में इस तेजी का क्या मतलब हो सकता है और इस बारे में एक्सपर्ट्स के क्या विचार हैं।

Share Today

IT, बैंक शेयरों की खरीद हुई बढ़त, सेंसेक्स 592 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के पार

Sensex Today: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और बैंक शेयरों की खरीद में आई तेजी से सेंसेक्स में सोमवार को करीब 592 अंक की तेजी आई। दूसरी तरफ निफ्टी भी बढ़त के साथ 25,000 अंक के पार पहुंच गया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स, 591.69 अंक यानी 0.73% उछलकर 81,973.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 690.81 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 163.70 अंक यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,127.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 195.5 अंक तक चढ़ गया था।

इन शेयर में दिखी बढ़त

सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) शामिल हैं। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये चढ़कर 4,63,62,781.71 रुपये के स्तर पर पर पहुंच गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है और ऐसा लगता है कि कंपनियों के हल्के तिमाही परिणामों को निवेशक पहले ही मानकर चल रहे हैं। इसके साथ भारतीय बाजार मजबूती दिखा रहा है। आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में निवेशकों की रुचि दिख रही है। इसका कारण हाल में इन शेयरों के भाव में आई कमी है।’’

यह भी पढ़ें: mAaadhar से अपने साथ-साथ परिवार के आधार कार्ड का भी रख सकते हैं ध्यान, ऐसे लिंक करें प्रोफाइल

तेजी की क्या है वजह

मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 0.28% चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से जुड़ा स्मॉलकैप सूचकांक 0.06% मजबूत हुआ। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट से बाजार को गति मिली। बैंक, आईटी और रियल्टी शेयरों में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) बाजार से पैसा निकाल रहे हैं, ऐसे में बाजार में इस तेजी से कोई मजबूत धारणा बनती संभवत: नहीं दिख रही है। इसका एक और कारण पश्चिम एशिया में जारी तनाव है, जिससे निवेशकों के बीच अनिश्चितता बढ़ी है।’’

अन्य बाजारों की हालत

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त में रहा था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.05 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,162.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,730.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited