Sensex Today: सेंसेक्स 592 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के पार; IT-बैंक स्टॉक में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त

भारतीय शेयर मार्केट के सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेजी देखने को मिली है। IT और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों की खरीद में बढ़ोत्तरी देखने को मिली जिसकी वजह से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स 81,973.05 अंक तो निफ्टी 25,127.95 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। आइये जानते हैं बाजार में इस तेजी का क्या मतलब हो सकता है और इस बारे में एक्सपर्ट्स के क्या विचार हैं।

IT, बैंक शेयरों की खरीद हुई बढ़त, सेंसेक्स 592 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के पार

Sensex Today: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और बैंक शेयरों की खरीद में आई तेजी से सेंसेक्स में सोमवार को करीब 592 अंक की तेजी आई। दूसरी तरफ निफ्टी भी बढ़त के साथ 25,000 अंक के पार पहुंच गया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स, 591.69 अंक यानी 0.73% उछलकर 81,973.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 690.81 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 163.70 अंक यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,127.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 195.5 अंक तक चढ़ गया था।

इन शेयर में दिखी बढ़त

सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) शामिल हैं। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये चढ़कर 4,63,62,781.71 रुपये के स्तर पर पर पहुंच गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है और ऐसा लगता है कि कंपनियों के हल्के तिमाही परिणामों को निवेशक पहले ही मानकर चल रहे हैं। इसके साथ भारतीय बाजार मजबूती दिखा रहा है। आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में निवेशकों की रुचि दिख रही है। इसका कारण हाल में इन शेयरों के भाव में आई कमी है।’’

End Of Feed