2000 के नोट जमा कराने पर सर्विस चार्ज पर मिलेगी छूट या बैंक वसूलेंगे पैसा, जानिए क्या कहते हैं मौजूदा नियम

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एक सामान्य बचत खाते (SURABHI बचत खाते सहित) में एक महीने में तीन नकद जमा लेनदेन फ्री हैं। इस सीमा से अधिक लेन-देन पर बैंक हर डिपॉजिट पर 50 रुपये + जीएसटी चार्ज करेगा।

Charges On Depositing 2000 Notes In Bank

2000 के नोट बैंक में जमा करने पर चार्ज

मुख्य बातें
  • 2000 के नोट जमा करने पर लगेगा चार्ज
  • हर बैंक लेता है सर्विस चार्ज
  • बैंकों में मिलती हैं कुछ फ्री कैश ट्रांजेक्शन लिमिट

Charges On Depositing 2000 Notes In Bank : यदि आप अपने बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट (2000 Note) जमा करने की सोच रहे हैं, तो आपको सर्विस चार्ज (Service Charge) देना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि नोटों का एक्सचेंज (2000 Note Exchange) मुफ्त होगा। हालांकि, बैंक खातों में इन नोटों की डिपॉजिट सामान्य नियमों और चार्जेस के आधार पर हो सकती है। वैसे तो अधिकतर बैंक ग्राहकों के एक महीने में एक लिमिट से अधिक नकद लेनदेन (डिपॉजिट करना या पैसा निकलना दोनों) के लिए सर्विस चार्ज लेते हैं, मगर अभी ये स्पष्ट नहीं 2000 रु के नोट जमा करने पर भी इन नियमों के हिसाब से सर्विस चार्ज लिया जाएगा या नहीं। फिलहाल प्रमुख 4 बैंक एक लिमिट से अधिक कैश लेन-देन करने पर कितना सर्विस चार्ज लेते हैं, यहां आपको उसकी जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें - 2000 के नोटों से नहीं खरीद सकते अनलिमिटेड सोना, PAN-Aadhaar का लगा है पहरा

एसबीआई (SBI) कितना लेगा चार्ज

सबसे पहले बात करते हैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एक सामान्य बचत खाते (SURABHI बचत खाते सहित) में एक महीने में तीन नकद जमा लेनदेन फ्री हैं। इस सीमा से अधिक लेन-देन पर बैंक हर डिपॉजिट पर 50 रुपये + जीएसटी चार्ज करेगा।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये नियम वैकल्पिक चैनल यानी अन्य किसी तरह से लेनदेन पर लागू नहीं होंगे। बैंक की वेबसाइट के अनुसार नॉन-होम ब्रांच (जिसमें आपका खाता न हो) में कैश जमा करने की डेली की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये तक है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सर्विस चार्ज

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) हर महीने खुद खाताधारक और थर्ड पार्टी द्वारा डिपॉजिट और विदड्रॉल समेत कुल चार मुफ्त लेनदेन की सुविधा देता है। इस लिमिट के बाद बैंक प्रति लेनदेन 150 रुपये चार्ज करता है। आप हर महीने 2 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार 2 लाख रु से ऊपर पर आपको 5 रुपये प्रति हजार चार्ज देना होगा। ये चार्ज न्यूनतम 150 रुपये + टैक्स रेट के साथ लगेगा। थर्ड पार्टी कैश लेनदेन की सीमा 25,000 रुपये प्रति दिन है।

कार्ड से डिपॉजिट के लिए, बचत खातों के लिए डेली लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये है। बचत खातों के लिए डेली लिमिट 2 लाख रु है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सर्विस चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) हर महीने डिपॉजिट और विदड्रॉल के लिए चार मुफ्त नकद लेनदेन की सुविधा देता है। इसके ऊपर प्रति लेनदेन आपको 150 रुपये चार्ज देना होगा। आपको एक महीने में अपने बचत खाते में 1 लाख रुपये तक मुफ्त में जमा करने की सुविधा मिलेगी है।

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इस मुफ्त सीमा से ऊपर बैंक 5 रुपये प्रति 1,000 रुपये या 150 रुपये, जो भी अधिक हो, चार्ज लेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) विदड्रॉल और डिपॉजिट मिलाकर पांच मुफ्त लेनदेन या 3 लाख रुपये, जो भी लिमिट पहले कंप्लीट हो जाए, की सुविधा देता है।

एक बार जब आप इस लिमिट को पार कर लेते हैं, तो आपको बैंक की वेबसाइट के अनुसार प्रति 1000 रुपये पर 4.5 रुपये या न्यूनतम 150 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited