2000 के नोट जमा कराने पर सर्विस चार्ज पर मिलेगी छूट या बैंक वसूलेंगे पैसा, जानिए क्या कहते हैं मौजूदा नियम

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एक सामान्य बचत खाते (SURABHI बचत खाते सहित) में एक महीने में तीन नकद जमा लेनदेन फ्री हैं। इस सीमा से अधिक लेन-देन पर बैंक हर डिपॉजिट पर 50 रुपये + जीएसटी चार्ज करेगा।

2000 के नोट बैंक में जमा करने पर चार्ज

मुख्य बातें
  • 2000 के नोट जमा करने पर लगेगा चार्ज
  • हर बैंक लेता है सर्विस चार्ज
  • बैंकों में मिलती हैं कुछ फ्री कैश ट्रांजेक्शन लिमिट

Charges On Depositing 2000 Notes In Bank : यदि आप अपने बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट (2000 Note) जमा करने की सोच रहे हैं, तो आपको सर्विस चार्ज (Service Charge) देना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि नोटों का एक्सचेंज (2000 Note Exchange) मुफ्त होगा। हालांकि, बैंक खातों में इन नोटों की डिपॉजिट सामान्य नियमों और चार्जेस के आधार पर हो सकती है। वैसे तो अधिकतर बैंक ग्राहकों के एक महीने में एक लिमिट से अधिक नकद लेनदेन (डिपॉजिट करना या पैसा निकलना दोनों) के लिए सर्विस चार्ज लेते हैं, मगर अभी ये स्पष्ट नहीं 2000 रु के नोट जमा करने पर भी इन नियमों के हिसाब से सर्विस चार्ज लिया जाएगा या नहीं। फिलहाल प्रमुख 4 बैंक एक लिमिट से अधिक कैश लेन-देन करने पर कितना सर्विस चार्ज लेते हैं, यहां आपको उसकी जानकारी मिलेगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - 2000 के नोटों से नहीं खरीद सकते अनलिमिटेड सोना, PAN-Aadhaar का लगा है पहरा

संबंधित खबरें

एसबीआई (SBI) कितना लेगा चार्ज

संबंधित खबरें
End Of Feed