Indian Service Exports: भारत के सर्विस एक्सपोर्ट में हुई बढ़ोतरी, 2023 में 11.4% ग्रोथ के साथ रहा 345 अरब डॉलर

Indian Service Exports: अंकटैड के तिमाही बुलेटिन में कहा गया है कि मौजूदा डॉलर प्राइस के संदर्भ में 8.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट 2023 में 7900 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया।

Indian Service Exports

भारत का सेवा निर्यात बढ़ा

मुख्य बातें
  • भारत का सर्विस एक्सपोर्ट बढ़ा
  • 2023 में 11.4% ग्रोथ
  • पहुंचा 345 अरब डॉलर

Indian Service Exports: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का सर्विस एक्सपोर्ट 2023 में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 345 अरब डॉलर हो गया, जबकि चीन का निर्यात 10.1 प्रतिशत घटकर 381 अरब डॉलर रह गया। संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (United Nations Conference on Trade and Development) या अंकटैड की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सर्विस एक्सपोर्ट ग्रोथ में योगदान देने वाले क्षेत्रों में ट्रेवल, ट्रांसपोर्ट्शन, मेडिकल और हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

Emmforce Autotech: 339 गुना सब्सक्राइब हुआ एम्मफोर्स ऑटोटेक का IPO, 110 रु पहुंचा GMP

किन देशों ने किया सबसे अधिक निर्यात

अंकटैड के तिमाही बुलेटिन में कहा गया है कि मौजूदा डॉलर प्राइस के संदर्भ में 8.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट 2023 में 7900 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया।

इसमें कहा गया है कि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में प्रमुख निर्यातकों में भारत, चीन, सिंगापुर, तुर्किये, थाईलैंड, मैक्सिको और सऊदी अरब शामिल हैं।

आयात में आई गिरावट

निर्यात में बढ़ोतरी के मुकाबले भारत का सर्विस इम्पोर्ट घटा। देश का सर्विस इम्पोर्ट या आयात पिछले साल 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 248 अरब डॉलर रह गया।

भारत के सर्विस एक्स्पोर्ट पर टिप्पणी करते हुए एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने कहा कि आईटी और आईटी-इनेबल्ड सर्विसेज और ट्रेवल एक्सपोर्ट मजबूत हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited