Indian Service Exports: भारत के सर्विस एक्सपोर्ट में हुई बढ़ोतरी, 2023 में 11.4% ग्रोथ के साथ रहा 345 अरब डॉलर

Indian Service Exports: अंकटैड के तिमाही बुलेटिन में कहा गया है कि मौजूदा डॉलर प्राइस के संदर्भ में 8.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट 2023 में 7900 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया।

भारत का सेवा निर्यात बढ़ा

मुख्य बातें
  • भारत का सर्विस एक्सपोर्ट बढ़ा
  • 2023 में 11.4% ग्रोथ
  • पहुंचा 345 अरब डॉलर

Indian Service Exports: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का सर्विस एक्सपोर्ट 2023 में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 345 अरब डॉलर हो गया, जबकि चीन का निर्यात 10.1 प्रतिशत घटकर 381 अरब डॉलर रह गया। संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (United Nations Conference on Trade and Development) या अंकटैड की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सर्विस एक्सपोर्ट ग्रोथ में योगदान देने वाले क्षेत्रों में ट्रेवल, ट्रांसपोर्ट्शन, मेडिकल और हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

किन देशों ने किया सबसे अधिक निर्यात

अंकटैड के तिमाही बुलेटिन में कहा गया है कि मौजूदा डॉलर प्राइस के संदर्भ में 8.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट 2023 में 7900 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया।

End Of Feed