Starbucks हाई सुगर डेजर्ट स्टोर है, यह कहकर Shaadi.com के CEO अनुपम मित्तल ने छेड़ दी नई बहस

Shaadi.com के सीईओ अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करते हुए यह कहकर प्रमुख कॉफी ब्रांड स्टारबक्स (Starbucks) के बारे में सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी।

Anupam Mittal  Starbucks, Shaadi.com CEO

शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल

Shaadi.com के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने यह कहकर प्रमुख कॉफी ब्रांड स्टारबक्स (Starbucks) के बारे में सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। "स्टारबक्स एक बहुत हाई सुगर डेजर्ट का स्टोर है। मित्तल ने अपने विचार शेयर करने के लिए प्लेटफॉर्म एक्स को चुना। उन्होंने कहा कि आज मुझे एहसास हुआ कि स्टारबक्स एक कॉफी चैन नहीं है। यह एक वी.हाई शुगर डेजर्ट का स्टोर है जिसमें कैफीन मिला हुआ है...घातक कॉम्बो।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

21 दिसंबर को पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब 43,000 बार देखा जा चुका है और 400 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। कई लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपनी मन की बातें रखी हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह एक सौंदर्यपूर्ण काम और डेट स्थल है जो कैफीन-फ्लेवर वाले सुगर ड्रिंक की भी तलाश करता है। एक अन्य ने टिप्पणी की कि इसी तरह मैकडी एक QSR चेन नहीं है। यह एक रियल एस्टेट कंपनी है जिसके अमेरिका के महंगे बाजारों के हर कोने में स्टोर हैं।

एक यूजर ने कहा कि स्टारबक्स भी भारत में सिर्फ एक स्टेटस सिंबल है। विदेशों के विपरीत जहां उनकी कीमतें अन्य कॉफी शॉप के बराबर होती हैं। इसके अलावा मुझे उनकी कॉफी का स्वाद काफी फीका लगता है। एक ने लिखा कि दिलचस्प अवलोकन! क्या आपको कोई विकल्प मिला है जो कैफीन और मिठास के बीच बेहतर संतुलन प्रदान करता है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited