Shangar Decor Rights Issue: शांगर डेकोर लाएगी राइट्स इश्यू, 1 शेयर पर 7 शेयर पाने का मौका, चेक करें डिटेल्स

Shangar Decor Rights Issue: शांगर डेकोर ने ऐलान किया है कि वह 5.76 रुपये के प्राइस पर 5 रुपये फेस वैल्यू के 8,56,82,800 (8.56 करोड़) फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल मिलाकर 49.35 करोड़ रुपये के होंगे। राइट्स इश्यू 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 6 दिसंबर को बंद होगा।

Shangar Decor Rights Issue

शांगर डेकोर लाई राइट्स इश्यू

मुख्य बातें
  • शांगर डेकोर लाई राइट्स इश्यू
  • 1 शेयर पर मिलेंगे 7 शेयर
  • 6 दिसंबर को बंद होगा इश्यू

Shangar Decor Rights Issue: अहमदाबाद की एक माइक्रोकैप कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की घोषणा की है। ये है Shangar Decor (शांगर डेकोर)। शांगर डेकोर डेकोर सर्विसेज की एक बड़ी रेंज ऑफर करती है और इसका शेयर फिलहाल 11 रु से भी सस्ता है। इसके शेयर बीएसई पर लिस्टेड हैं। शुक्रवार के कारोबार में इसका शेयर 0.36 रु या 3.58 फीसदी की मजबूती के साथ 10.41 रु पर बंद हुआ। इसके राइट्स इश्यू के बारे में आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO, सभी होंगे SME, पैसा रखें तैयार

कितना होगा राइट्स इश्यू का साइज

शांगर डेकोर ने ऐलान किया है कि वह 5.76 रुपये के प्राइस पर 5 रुपये फेस वैल्यू के 8,56,82,800 (8.56 करोड़) फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल मिलाकर 49.35 करोड़ रुपये के होंगे। राइट्स इश्यू 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 6 दिसंबर को बंद होगा।

राइट्स इश्यू में आवेदन का आखिरी दिन 29 नवंबर है। राइट इश्यू के जरिए जुटाया गया फंड वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, इश्यू एक्सपेंसेज, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कितना है राइट्स एंटाइटेलमेंट रेशियो

राइट्स एंटाइटेलमेंट रेशियो 7:1 तय किया गया है, जिसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट - 28 अक्टूबर को इक्विटी शेयरधारकों के पास मौजूद 1 शेयर के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 7 राइट्स इक्विटी शेयर दिए जाएंगे।

जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट पर शेयर नहीं थे और वे राइट्स इश्यू में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे एक्सचेंज से राइट्स एंटाइटेलमेंट प्राप्त करके ऐसा कर सकते हैं।

क्या होता है राइट्स इश्यू

राइट्स इश्यू, किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को एक तय समय सीमा के लिए कम कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का ऑफर होता है। राइट्स इश्यू के जरिए कंपनियां फंड जुटाती हैं और कर्ज चुकाती हैं या किसी और काम में पैसों का यूज करती हैं। वहीं, शेयरधारकों को कंपनी के स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक राइट्स इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited