Shanti Spintex IPO: शांति स्पिनटेक्स के IPO में निवेश का मौका, चेक करें प्राइस बैंड और GMP

Shanti Spintex IPO GMP: शांति स्पिनटेक्स की आईपीओ से 31.25 करोड़ रु जुटाने की योजना है, जिसमें 26.88 लाख इक्विटी शेयरों के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी वैल्यू 18.82 करोड़ रु है।

शांति स्पिनटेक्स आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • खुल गया शांति स्पिनटेक्स का आईपीओ
  • 22 दिसंबर को होगा बंद
  • जीएमपी फिलहाल है जीरो
Shanti Spintex IPO GMP: डेनिम फैब्रिक निर्माता शांति स्पिनटेक्स (Shanti Spintex) का आईपीओ (IPO) मंगलवार 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। शांति स्पिनटेक्स का आईपीओ एक एसएमई आईपीओ (SME IPO), जो 21 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के बाद शांति स्पिनटेक्स के शेयर 22 दिसंबर 2023 को अलॉट किए जाने की उम्मीद है। वहीं शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबर को तय की गई है। कंपनी का शेयर बीएसई एसएमई (BSE SME) पर लिस्ट होगा। शांति स्पिनटेक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रु से 70 रु प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट का साइज 2000 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम 2000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। इस तरह रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 140,000 रु होगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

आंकड़ों के अनुसार दोपहर तक कंपनी का आईपीओ करीब 0.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ वॉच के अनुसार शांति स्पिनटेक्स का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल जीरो है। जीएमपी से अनुमान लगता है कि कोई शेयर लिस्टिंग पर कितना फायदा करा सकता है। मगर ये लिस्टिंग तक घट-बढ़ भी सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed