Share Market Today: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर,NSE के 5 लाख करोड़ मार्केट कैप में इनकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

Share Market Today: बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया।

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी

Share Market Today: घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.24 अंक चढ़कर 75,582.28 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 36.4 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 23,000 अंक के पार पहुंचा। वह 23,004.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा। इसके पहले निफ्टी की मार्केट कैप बृहस्पतिवार को 5 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गया था। जिसमें सबसे अहम हिस्सेदारी लिस्टेड कंपनियों के प्रमोटर्स की रही है।

किन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ।एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

NSE की मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार

इसके पहले बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया।एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 369.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाते हुए 22,967.65 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 395.8 अंक उछलकर 22,993.60 नए सर्वकालिक स्तर पर भी पहुंचा था।इसके अलावा बड़ी कंपनियों के साथ मझोले स्तर की कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एनएसई का सूचकांक निफ्टी 500 ने भी 21,505.25 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया। यह सूचकांक के प्रदर्शन को भी दर्शाता है।इस तेजी के बीच एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ डॉलर (416.57 लाख करोड़ रुपये) से आगे निकल गया। यह पहला मौका है जब एनएसई का बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा है।
End Of Feed