Share Bazar today: आज शेयर बाजार में गिरावट का दौर, शुरूआती कारोबार में 500 अंक लुढ़का, जानें किन शेयरों में गिरावट
Share Bazar Today: एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ।
शेयर बाजार में गिरावट
Share Bazar Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 504.27 अंक लुढ़ककर 79,545.40 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 105.30 अंक फिसलकर 24,196.85 अंक पर रहा।सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। फिलहाल (11 बजे) सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 79,752.71 पर ट्रेड कर रहा है।
गिरावट के दौरान इन शेयरों में तेजी
शेयर बाजार की इस गिरावट में सन फार्मास्यूटिकल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई। इसके पहले सेंसेक्स 4 जुलाई को पहली बार 80 हजार को पार करके बंद हुआ था। पिछले 7 महीने में सेंसेक्ट 70 हजार से बढ़कर 80 हजार पहुंच गया है। सेंसेक्स 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया।
कल पहुंचा था ऑलटाइम हाई
4 जुलाई को शेयर बाजार ने लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था।और सेंसेक्स सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 के तेवल तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद में गिरावट आई और सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ 80,049 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 15 अंकों की तेजी के साथ 24,302 के स्तर पर बंद हुआ था। कल IT, बैंकिंग और पावर शेयरों में तेजी थी।
रुपया हुआ मजबूत
रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.45 पर पहुंच गया।विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी मुद्रा के अपने उच्च स्तर से नीचे आने और विदेशी पूंजी प्रवाह से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.48 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.45 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है।रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.50 पर बंद हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited