होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Share Bazar today: आज शेयर बाजार में गिरावट का दौर, शुरूआती कारोबार में 500 अंक लुढ़का, जानें किन शेयरों में गिरावट

Share Bazar Today: एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

stock market today, share market today, sensex, nifty, nse, bse, stock market opening, share market openingstock market today, share market today, sensex, nifty, nse, bse, stock market opening, share market openingstock market today, share market today, sensex, nifty, nse, bse, stock market opening, share market opening

शेयर बाजार में गिरावट

Share Bazar Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 504.27 अंक लुढ़ककर 79,545.40 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 105.30 अंक फिसलकर 24,196.85 अंक पर रहा।सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। फिलहाल (11 बजे) सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 79,752.71 पर ट्रेड कर रहा है।

गिरावट के दौरान इन शेयरों में तेजी

शेयर बाजार की इस गिरावट में सन फार्मास्यूटिकल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई। इसके पहले सेंसेक्स 4 जुलाई को पहली बार 80 हजार को पार करके बंद हुआ था। पिछले 7 महीने में सेंसेक्ट 70 हजार से बढ़कर 80 हजार पहुंच गया है। सेंसेक्स 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया।

कल पहुंचा था ऑलटाइम हाई

4 जुलाई को शेयर बाजार ने लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था।और सेंसेक्स सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 के तेवल तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद में गिरावट आई और सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ 80,049 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 15 अंकों की तेजी के साथ 24,302 के स्तर पर बंद हुआ था। कल IT, बैंकिंग और पावर शेयरों में तेजी थी।

End Of Feed