शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर, इन वजहों से Sensex और Nifty ने बनाया रिकॉर्ड

Share Bazar News Today, 16 June 2023:इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 466.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 602.73 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 63,520.36 पर भी पहुंच गया था।

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड

Share Bazar News Today, 16 June 2023:शुक्रवार को शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। एक तरफ सेंसेक्स 466 अंक बढ़कर 63,384 पर बंद हुआ है। तो भी निफ्टी भी 132 अंक बढ़कर 18,820 पर बंद हुआ । क्लोजिंग के आधार दोनों ही इंडेक्स पहली बार इस लेवल पर पर पहुंचे हैं। इसके पहले एक दिसंबर 2022 को सेंसेक्स ने 63,284 अंक और निफ्टी ने 18,812 अंकों का ऑलाइटाइम हाई छुआ था।इस दौरान बैंकिंग, वित्तीय और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में खासतौर से मजबूती रही।

संबंधित खबरें

इसलिए पहुंचा ऑलटाइम हाई पर

संबंधित खबरें

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने और विदेशी निवेशकों की लिवाली कायम रहने से भी बाजार की धारणा को बल मिला।इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 466.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 602.73 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 63,520.36 पर भी पहुंच गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed