Share Bazar This Week:6 शेयरों की लिस्टिंग सहित 4 कंपनियों के खुलेंगे IPO; जानिए इस हफ्ते की हलचल

IPO in This Week: इस हफ्ते निवेश के कई बेहतरीन मौके IPO निवेशकों को मिलने वाले हैं। क्योंकि इस हफ्ते 4 कंपनियों के IPO खुलेंगे, इतना ही नहीं अगले 5 दिनों में शेयर बाजार में 6 कंपनियों की लिस्टिंग होगी।

IPO

आईपीओ

IPO in This Week: इस हफ्ते निवेश के कई बेहतरीन मौके IPO निवेशकों को मिलने वाले हैं। क्योंकि इस हफ्ते 4 कंपनियों के IPO खुलेंगे, इतना ही नहीं अगले 5 दिनों में शेयर बाजार में 6 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। इनमें से 4 कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं उनमें एक मेनबोर्ड IPO और 3 स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट से हैं। इनमें काका इंडस्ट्रीज (Kaka Industries), अहासोलर टेक्नोलॉजी (Ahasolar Technologies), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) और सर्विस केयर (Service Care) शामिल हैं। इनके अलावा, 2 की बोली शुरू हो चुकी है और अब भी निवेश का मौका है। तो इन सभी के बारे में जानते हैं।

Kaka Industries IPO

पॉलिमर-बेस्ड प्रोफाइल मैन्युफैक्चरर काका इंडस्ट्रीज का IPO 10 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने 7 जुलाई को एंकर बुक के माध्यम से 6 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटा ली है। कंपनी 55-58 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में 21.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह ऑफर 12 जुलाई को बंद होगा।

Utkarsh Small Finance Bank IPO

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 12 जुलाई को खुलेगा। यह एक मेनबोर्ड IPO है और इसके लिए 23-25 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। 500 करोड़ रुपये का ऑफर 14 जुलाई को बंद हो जाएगा। QIB के लिए इसकी एंकर बुक 11 जुलाई को एक दिन के लिए खुलेगी। बैंक ने ऑफर साइज का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और शेष 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। यह ऑफर फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है। कंपनी ने कहा है कि इस आय का उपयोग भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर - 1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

Service Care IPO

स्टाफिंग और आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्रोवाइडर Service Care का IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 18 जुलाई को बंद होगा। 30.86 लाख शेयरों वाले IPO के लिए इश्यू प्राइस अभी तय नहीं हुआ है।

Ahasolar Technologies IPO

सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर Ahasolar Technologies का 12.85 करोड़ रुपये का IPO भी 10 जुलाई को खुलेगा। यह फिक्स्ड प्राइस इश्यू है जिसके लिए 157 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया गया है। यह ऑफर 13 जुलाई को बंद हो जाएगा।

इस हफ्ते इन कंपनियों की हो जाएगी लिस्टिंग

Cyient DLM IPO

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशन प्रोवाइडर Cyient DLM के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जुलाई होने वाली है। इसका फाइनल इश्यू प्राइस 265 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक्सपर्ट्स को Cyient DLM की बंपर लिस्टिंग की उम्मीद है। एनालिस्ट्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इसके शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से लगभग 50 फीसदी प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल मार्केट है जहां लिस्टिंग के दिन तक शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। इसे आम तौर पर लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए ट्रैक किया जाता है।

Senco Gold IPO

कोलकाता स्थित ज्वेलरी कंपनी Senco Gold के शेयरों की लिस्टिंग 14 जुलाई को होगी। ग्रे मार्केट में यह 317 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 35 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

SME सेगमेंट में चार लिस्टिंग

SME सेगमेंट में चार लिस्टिंग होंगी। पीईटी स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग मशीन निर्माता Global Pet Industries के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जुलाई को होगी। टेक्नोलॉजी कंपनियां Synoptics Technologies और Tridhya Tech की लिस्टिंग 13 जुलाई को होगी, जबकि इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशनल स्टोरेज सिस्टम मेकर Alphalogic Industries के शेयर 14 जुलाई को लिस्ट होंगे।

इन कंपनियों के IPO में निवेश का अब भी है मौका

ड्रोन ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) का IPO 7 जुलाई से खुल चुका है और यह 13 जुलाई को बंद हो जाएगा। डिजिटल टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी AccelerateBS का IPO भी 6 जुलाई से खुल चुका है और निवेशक इसमें 11 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं। यानी इन दोनों कंपनियों में अब भी निवेश का मौका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited