Share Bazar This Week:6 शेयरों की लिस्टिंग सहित 4 कंपनियों के खुलेंगे IPO; जानिए इस हफ्ते की हलचल

IPO in This Week: इस हफ्ते निवेश के कई बेहतरीन मौके IPO निवेशकों को मिलने वाले हैं। क्योंकि इस हफ्ते 4 कंपनियों के IPO खुलेंगे, इतना ही नहीं अगले 5 दिनों में शेयर बाजार में 6 कंपनियों की लिस्टिंग होगी।

आईपीओ

IPO in This Week: इस हफ्ते निवेश के कई बेहतरीन मौके IPO निवेशकों को मिलने वाले हैं। क्योंकि इस हफ्ते 4 कंपनियों के IPO खुलेंगे, इतना ही नहीं अगले 5 दिनों में शेयर बाजार में 6 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। इनमें से 4 कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं उनमें एक मेनबोर्ड IPO और 3 स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट से हैं। इनमें काका इंडस्ट्रीज (Kaka Industries), अहासोलर टेक्नोलॉजी (Ahasolar Technologies), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) और सर्विस केयर (Service Care) शामिल हैं। इनके अलावा, 2 की बोली शुरू हो चुकी है और अब भी निवेश का मौका है। तो इन सभी के बारे में जानते हैं।

Kaka Industries IPO

पॉलिमर-बेस्ड प्रोफाइल मैन्युफैक्चरर काका इंडस्ट्रीज का IPO 10 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने 7 जुलाई को एंकर बुक के माध्यम से 6 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटा ली है। कंपनी 55-58 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में 21.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह ऑफर 12 जुलाई को बंद होगा।

Utkarsh Small Finance Bank IPO

End Of Feed