Share Bazar Today, 12 February 2024: शेयर बाजार में सोमवार को दिख सकती है तेजी, Paytm सहित इन शेयरों पर रहेगी नजर

Share Bazar News Today,12 February 2024: विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1.42 अरब रुपये (17.11 मिलियन डॉलर) के भारतीय शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4.22 अरब रुपये के शेयर बेचे। हांगकांग और दक्षिण कोरिया सहित अधिकांश एशियाई बाजार सोमवार को बंद हैं।

Share Bazar Today: शेयर बाजार में आज।

Share Bazar News Today,12 February 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संकेत के बाद कि जल्द ही दरों में कटौती नहीं हो सकती है, पिछले सप्ताह गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को बढ़त के साथ खुल सकता है। अर्थशास्त्रियों के रॉयटर्स सर्वेक्षण के अनुसार, खाद्य पदार्थों की कीमतों में धीमी वृद्धि के कारण जनवरी में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति कम होकर तीन महीने के निचले स्तर 5.09% पर आ गई है। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिचर्स हेड संतोष मीना ने कहा, "इस सप्ताह, बाजार में आर्थिक आंकड़ों का असर दिखेगा, जिसमें सोमवार को खुदरा मुद्रास्फीति और 13 फरवरी को अमेरिकी मुद्रास्फीति की रीडिंग शामिल है।"

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1.42 अरब रुपये (17.11 मिलियन डॉलर) के भारतीय शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4.22 अरब रुपये के शेयर बेचे। हांगकांग और दक्षिण कोरिया सहित अधिकांश एशियाई बाजार सोमवार को बंद हैं, जबकि चीनी बाजार पूरे सप्ताह बंद रहेंगे। चिप निर्माता एनवीडिया में बढ़त होने से अमेरिकी शेयर शुक्रवार बढ़त में दिखे।

STOCKS TO WATCH: आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

End Of Feed