Share Bazar Today, 13 August 2024: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 693 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

Share Bazar News Today (आज का शेयर बाजार), 13 August 2024: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़क कर 79,000 अंक के नीचे आ गया। शनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,139 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक नुकसान में रहा।

Share Market Today, शेयर बाजार टुडे।

Share Bazar News Today,13 August 2024: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़क कर 79,000 अंक के नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईटीसी में बिकवाली दबाव के बीच बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,956.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 759.54 अंक नीचे आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,139 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक नुकसान में रहा।

आज के टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर

इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और जेएसडब्ल्यू स्टील भी नुकसान में रहे। इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, एचसीएल टेक, नेस्ले, सन फार्मा, रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

End Of Feed