Share Bazar Today: ऑलटाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार,सेंसेक्स 63384 तो Nifty 18,826 पर बंद

Share Bazar News Today (आज का शेयर बाजार), 16 June 2023: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। करीब 11 बजे सेंसेक्स 260 अंको की तेजी के साथ 63,180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 18,760 के स्तर पर बना हुआ है।

Share Bazar

Share Bazar Today: शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 16 June 2023: शुक्रवार को शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। एक तरफ सेंसेक्स 466 अंक बढ़कर 63,384 पर बंद हुआ है। तो भी निफ्टी भी 132 अंक बढ़कर 18,820 पर बंद हुआ । क्लोजिंग के आधार दोनों ही इंडेक्स पहली बार इस लेवल पर पर पहुंचे हैं। इसके पहले एक दिसंबर 2022 को सेंसेक्स ने 63,284 अंक और निफ्टी ने 18,812 अंकों का ऑलाइटाइम हाई छुआ था।

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

एक्सिस बैंक

ब्लॉक डील के माध्यम से एक्सिस बैंक में आंशिक हिस्सेदारी बेच दी है, जबकि कई घरेलू और विदेशी फंडों ने शेयरों की खरीदारी की।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स और टीटागढ़ वैगन्स

रामकृष्ण फोर्जिंग्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स कंसोर्टियम ने रेल मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 1.54 मिलियन फोर्ज्ड पहियों की आपूर्ति का अनुबंध जीता है।

गेल

संजय कुमार ने गेल (इंडिया) के निदेशक (विपणन) के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

टीवीएस मोटर

कंपनी ने एमराल्ड हेवन रियल्टी लिमिटेड में अपनी पूरी 43.54% हिस्सेदारी बेच दी है।

एचसीएल टेक

HCLTech और Microsoft ने Microsoft की Azure OpenAI सेवा के साथ जनरेटिव AI को अपनाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का विस्तार किया है।

विप्रो

Wipro ने ऑस्टिन, टेक्सास में अपना नया 5G-Def-i इनोवेशन सेंटर खोलने की घोषणा की, जो ग्राहकों को सुरक्षित, अधिक टिकाऊ और अनुरूप उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से 5G तकनीक के लाभों का एहसास कराने में कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

बीएसई सेंसेक्स पर बुधवार के टॉप 5 तेजी (Top 5 Gainer) वाले शेयर

नेस्ले इंडिया -1.12 फीसदी

महिंद्रा एंड महिंद्रा-1.01 फीसदी

आईटीसी- 0.76 फीसदी

एशियन पेंट्स - 0.76 फीसदी

एचसीएल टेक -0.70 फीसदी

बीएसई सेंसेक्स पर बुधवार के टॉप 5 गिरावट (Top 5 Loser) वाले शेयर

इंडसइंड बैंक- 1.99 फीसदी

विप्रो - 0.93 फीसदी

एसबीआई - 1.80 फीसदी

कोटक बैंक - 1.67 फीसदी

ICICI बैंक - 0.46 फीसदी

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited