शेयर बाजार में आज हो सकती है कमजोर शुरुआत, ग्लोबल मार्केट से मिले संकेत

Share Bazar Today: इस हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार ने पिछले कारोबारी हफ्तों जो बढ़त हासिल की थी उसका काफी बड़ा हिस्सा टूट गया। आईटी की बड़ी कंपनियों, विशेष रूप से इंफोसिस में दबाव से बाजार को झटका लगयाा।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

Share Bazar Today: इस हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार ने पिछले कारोबारी हफ्तों जो बढ़त हासिल की थी उसका काफी बड़ा हिस्सा टूट गया। आज के कारोबारी दिन में भी पिछले कारोबार दिन में हुई गिरावट का असर देखने को मिल सकता है। आईटी की बड़ी कंपनियों, विशेष रूप से इंफोसिस में दबाव से बाजार को झटका लगयाा। हालांकि बैंकिंग और एफएमसीजी की बड़ी कंपनियों में लचीलेपन ने एनर्जी पैक में संयुक्त रूप से रिबाउंड से सूचकांक को कुछ नुकसान की भरपाई करने में मदद की। ग्बोबल मार्केट गिरावट का असर भी आज के कारोबार में दिख सकता है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 520.25 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,910.75 पर और एनएसई निफ्टी 121.15 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,706.85 पर बंद हुआ।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वैश्विक बाजार

अमेरिकी शेयर बाजारों ने सोमवार को वित्तीय और औद्योगिक शेयरों की मदद से मामूली लाभ दर्ज किया, जबकि निवेशकों ने कॉर्पोरेट परिणामों के भारी सप्ताह और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों के लिए ब्रेक लगाया जो ब्याज दरों के मार्ग में अधिक जानकारी दे सकते थे। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआई) 100.71 अंक या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 33,987.18 पर पहुंच गया, S&P 500 में 13.68 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,151.32 पर; और नैस्डैक कंपोजिट 34.26 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 12,157.72 पर बंद हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed