Share Bazar Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 160 अंक लुढ़का, बैंकिंग शेयर में निगेटिव रुख

Share Bazar News Today, 20 June 2023: भारतीय शेयर में लगातार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 167.65 अंक 0.27% की गिरावट के साथ 63,000 के लेवल पर बना हुआ है।

Share Bazar

Share Bazar Today: शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 20 June 2023: भारतीय शेयर में लगातार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 167.65 अंक 0.27% की गिरावट के साथ 63,000 के लेवल पर बना हुआ है। वहीं निफ्टी 40 अंको या 0.21% की गिरावट के साथ 18,715 के लेवर पर बना हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 11 में बढ़त और 19 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इसमें बजाज फाइनेंस, बजाज फिंजर्व, ICICI बैंक, SBI और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

सोमवार को सेंसेक्स 216.28 अंक या 0.34 प्रतिशत नीचे 63,168.30 पर और निफ्टी 70.50 अंक या 0.37 प्रतिशत नीचे 18,755.50 पर बंद हुआ था।

आज इन शेयर पर रहेगी नजर

इंटरग्लोब एविएशन: एयरबस को कंपनी से रिकॉर्ड 500-प्लेन ऑर्डर मिला।

IIFL सिक्योरिटीज: भारत के बाजार नियामक ने क्लाइंट फंड के कथित दुरुपयोग का हवाला देते हुए कंपनी की स्टॉक ब्रोकिंग यूनिट को किसी भी नए क्लाइंट को ऑनबोर्ड करने से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूके की कंपनी इसमें शेयर बेचेगी।

HDFC : अपनी शिक्षा ऋण इकाई HDFC क्रेडिला में 90% हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म ईक्यूटी-बीपीईए के नेतृत्व में 1.26 बिलियन डॉलर में बेचने के लिए निश्चित सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।

बीएसई सेंसेक्स पर सोमवार के टॉप 5 तेजी (Top 5 Gainer) वाले शेयर

बजाज फाइनेंस- 2.52 फीसदी

बजाज फिंजर्व -2.21 फीसदी

टेक महिंद्रा - 1.34 फीसदी

टीसीएस -1.08 फीसदी

सन फार्मा-1.04 फीसदी

बीएसई सेंसेक्स पर सोमवार के टॉप 4 गिरावट (Top 5 Loser) वाले शेयर

कोटक बैंक - 1.83 फीसदी

एक्सिस बैंक- 1.54 फीसदी

NTPC - 1.35 फीसदी

हिन्दुस्तान यूनिलीवर - 0.12 फीसदी

पावर ग्रिड- 1.26 फीसदी

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited