Share Bazar Today, 28 September 2023:Reliance, Infosys में बिकवाली से सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नुकसान में
Share Bazar News Today (आज का शेयर बाजार), 28 September 2023:घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 610 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बाजार नुकसान में रहा।
Share Bazar Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से मार्केट प्रभावित हुआ।
Share Bazar News Today, 28 September 2023: घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 610 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बाजार नुकसान में रहा।
कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 610.37 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 695.3 अंक तक लुढ़क गया था।
टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 4.59 फीसदी गिरा
नेशनल स्टॉक एकसचेंज का निफ्टी भी 192.90 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,523.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा 4.59 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील में प्रमुख रूप से गिरावट रही। इसके रुख के उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
विदेशी बाजार का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया में छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.18 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 354.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited