Share Bazar: ग्लोबल मार्केट में दिख रहे कमजोर संकेत, गिरावट के साथ हो सकती है शुरुआत

Summary: Share Bazar News Today (आज का शेयर बाजार), 3 May 2023: मेरिकी बाजार में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई। यहां क्षेत्रीय बैंकों के शेयरों में गिरावट आई और निवेशकों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि फेडरल रिजर्व (फेड) ब्याज दरें बढ़ाने के लिए कितने समय की आवश्यकता हो सकती है।

Share Bazar Today: शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 3 May 2023: मंगलवार को अमेरिकी बाजार में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई। यहां क्षेत्रीय बैंकों के शेयरों में गिरावट आई और निवेशकों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि फेडरल रिजर्व (फेड) ब्याज दरें बढ़ाने के लिए कितने समय की आवश्यकता हो सकती है। फेड बुधवार को 25-बेस प्वाइंट रेट वृद्धि की घोषणा कर सकता है। इसी वजह निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। जैसा कि SGX निफ्टी ट्रेडिंग से मिले संकेत से पता चलता है कि, भारतीय बाजार के आज गिरावट में खुलन की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

पिछले कारोबारी दिन यानि मंगलवार (2 मई) को तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ 61,354 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 82 अंकों की बढ़त रही, यह 18,147 के स्तर पर बंद हुआ।

संबंधित खबरें

अमेरिकी शेयर बाजार

संबंधित खबरें
End Of Feed