Share Market Today : ग्लोबल मार्केट से नहीं मिले अच्छे संकेत, शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की संभावना

Share Bazar News Today, 9 May 2023: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले शुरुआती कारोबारी दिन में बढ़त देखने को मिली। इससे पिछले दिनों में हुई कुछ गिरावट की रिकवरी हुई

शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 9 May 2023: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले शुरुआती कारोबारी दिन में बढ़त देखने को मिली। इससे पिछले दिनों में हुई कुछ गिरावट की रिकवरी हुई। 8 मई को एक प्रतिशत से अधिक लाभ दर्ज किया। बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं और ऑटो सहित अधिकांश प्रमुख क्षेत्रों में कारोबार में बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 710 अंकों की तेजी के साथ 61,764 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 195 अंकों की छलांग लगाकर 18,264.40 पर पहुंच गया, जो पिछले साल 20 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

संबंधित खबरें

हालांकि शेयर बाजार मंगलवार को कमजोरी के साथ खुल सकता है। क्योंकि दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी भी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है, जोकि 18300 के लेवल पर आ गया है। इसी तरह कोरिया का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स भी टूट गए हैं। अमेरिकी वायदा बाजारों में भी महंगाई के आंकड़ों से पहले नरमी देखने को मिल रही है।

संबंधित खबरें

आज के नतीजे वाले शेयर

ल्यूपिन, रेमंड, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, अपोलो टायर्स, बिड़ला कॉर्पोरेशन, कैस्ट्रोल इंडिया, शैलेट होटल्स, एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया, गोदरेज एग्रोवेट, हटसन एग्रो प्रोडक्ट, इंद्रप्रस्थ गैस, जेएम फाइनेंशियल, केएसबी, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, मैट्रिमोनी.कॉम, नजारा टेक्नोलॉजीज, नुवोको नौ मई को अपने तिमाही नजीजे जारी करेंगे। इसके अलावा विस्टास कॉरपोरेशन, रेन इंडस्ट्रीज, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एसआरएफ, सुवेन लाइफ साइंसेज और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड स्टॉक्स फोकस में रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed