Share Bazar Today: शेयर बाजार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 900 अंक तक लुढ़का,जानें क्या हुआ
Share Bazar Today, Stock Market Today: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी नुकसान में रहें।
शेयर बाजार में गिरावट का दौर
Share Bazar Today, Stock Market Today:शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बुधवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद लुढ़क गए।वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स 900 अंक से अधिक लुढ़क गया।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 129.72 अंक चढ़कर 80,481.36 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, जल्द ही 915.88 अंक गिरकर 79,435.76 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 24,461.05 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, लेकिन जल्द ही बढ़त खो दी और 291.4 अंक गिरकर 24,141.80 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में मार्केट रिकवर कर दोपहर 2.30 बजे 623.13 गिरकर 79,728.51 पर ट्रेड कर रहा था।
किन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी नुकसान में रहें। हालांकि मारुति, पावर ग्रिड, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी आई।एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे। इसके पहले अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।
क्यों आई गिरावट
- मुनाफावसूली कर रहे हैं निवेशक
- फ्यूचर एंड ऑप्शन पर सेबी के सख्त रवैये से निराशा
- अमेरिकी फेड रिजर्व का ब्याज दरों में कटौती को लेकर असमंजस
- ग्लोबल बाजारों में गिरावट
- बैंकिंग शेयरों पर दबाव
मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर था मार्केट कैप
इसके पहले मंगलवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण मंगलवार को 451.27 लाख करोड़ रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 391.26 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 80,351.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 436.79 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 80,397.17 अंक तक पहुंच गया था।इस तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,51,27,853.30 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को निवेशकों की संपत्ति में 1.56 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Indian economy: भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में, 2024 में 7.2 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान
Jaypee Infratech: जेपी इन्फ्राटेक ने दूसरी तिमाही में 88.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर दूर करें कंफ्यूजन, सैलरी रिवीजन के लिए 2.86 फिटमेंट फैक्टर की उम्मीद
Nifty Prediction: निफ्टी 1000 अंक और फिसलेगा! एक्सपर्ट बता रहे गिरावट की बड़ी वजह
SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में की बढ़ोतरी, होम लोन और पर्सनल लोन की EMI हुई महंगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited