Share Market Today: लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 500 तो निफ्टी 160 अंक गिरा
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी फेड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले बाजार की धारणा सतर्क रही। बुधवार को कारोबार के अंत में निफ्टी के मीडिया, पीएसई, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और कमोडिटी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 168.10 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,230.35 पर बंद हुआ।
लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट
Share Market Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी फेड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले बाजार की धारणा सतर्क रही। अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के दौरान पॉलिसी स्टेटमेंट जारी करने वाले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय बाजार में शुरुआती 'सैंटा क्लोज रैली' में गिरावट देखी जा रही है, जिसका असर विकसित बाजारों की तुलना में डॉलर के तेजी से बढ़ने के कारण भारत में अधिक स्पष्ट है। बाजार की धारणा सतर्क बनी हुई है, जो भारत के प्रीमियम वैल्यूएशन से और अधिक प्रभावित है।
यहां हुई भारी बिकवाली
बुधवार को कारोबार के अंत में निफ्टी के मीडिया, पीएसई, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और कमोडिटी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 695.25 अंक या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,139.55 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 378.65 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,723.25 पर बंद हुआ।
यहां हुई खरीदारी
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 168.10 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,230.35 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,447 शेयर हरे और 2,558 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी के फार्मा, हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई टॉप लूजर्स थे। वहीं, टीसीएस, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एमएंडएम, आईटीसी और इंफोसिस टॉप गेनर्स थे। एक रुपया 84.95 के स्तर पर बंद हुआ, जो डॉलर के मुकाबले इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited