Share Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज, इन सेक्टरों में हुई खरीदारी
Share Market Closing: निफ्टी के बड़े शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी और इंफोसिस शामिल रहे। आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ।
Share Market Closing : सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज
Share Market Closing: नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 114.92 अंकों या 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 59,106.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38.20 अंक या 0.22 फीसदी उछल कर 17,398 पर बंद हुआ। आज बीएसई पर कुल 3,759 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 2771 शेयर तेजी और 857 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं 131 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।
इन सेक्टरों में हुई खरीदारी
अलग-अलग सेक्टों पर नजर डालें तो ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई। वहीं रियल्टी इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं दूसरी तरफ एफएमसीजी, मेटल, पावर, तेल और गैस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली देखी गई। स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ।
बड़े शेयरों का कैसा रहा हाल
निफ्टी के बड़े शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी और इंफोसिस शामिल रहे। आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार के 82.17 के स्तर की तुलना में 16 पैसे की कमजोरी के साथ 82.33 पर बंद हुआ।
ये हैं आज की मुख्य हाईलाइट्स
अब डालते हैं शेयर बाजार की बड़ी हाईलाइट्स पर नजर। अंबुजा और एसीसी को छोड़कर अडानी समूह के सभी शेयरों में गिरावट आई। इससे अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट कैपिटल 18,000 करोड़ रुपये और घट गयी। दूसरी तरफ मार्च में ऑटो कंपनियों के सेल्स आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे ऑटो शेयरों में तेजी आई। ऑटो शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3.70 फीसदी की सर्वाधिक बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। शेयर बाजार में तेजी से बीएसई कंपनियों की मार्केट कैपिटल 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी के बीच एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी में गिरावट आई, जबकि ओएनजीसी और ऑयल इंडिया में उछाल आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट
Wipro Q3 Results: विप्रो को हुआ 24% ग्रोथ के साथ 3,354 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, किया 6 रु के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited