Share Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज, इन सेक्टरों में हुई खरीदारी

Share Market Closing: निफ्टी के बड़े शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी और इंफोसिस शामिल रहे। आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ।

Share Market Closing : सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

Share Market Closing: नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 114.92 अंकों या 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 59,106.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38.20 अंक या 0.22 फीसदी उछल कर 17,398 पर बंद हुआ। आज बीएसई पर कुल 3,759 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 2771 शेयर तेजी और 857 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं 131 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

इन सेक्टरों में हुई खरीदारी

अलग-अलग सेक्टों पर नजर डालें तो ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई। वहीं रियल्टी इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं दूसरी तरफ एफएमसीजी, मेटल, पावर, तेल और गैस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली देखी गई। स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ।

End Of Feed