Share Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज, इन सेक्टरों में हुई खरीदारी
Share Market Closing: निफ्टी के बड़े शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी और इंफोसिस शामिल रहे। आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ।
Share Market Closing : सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज
इन सेक्टरों में हुई खरीदारी
अलग-अलग सेक्टों पर नजर डालें तो ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई। वहीं रियल्टी इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं दूसरी तरफ एफएमसीजी, मेटल, पावर, तेल और गैस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली देखी गई। स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ।
बड़े शेयरों का कैसा रहा हाल
निफ्टी के बड़े शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी और इंफोसिस शामिल रहे। आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार के 82.17 के स्तर की तुलना में 16 पैसे की कमजोरी के साथ 82.33 पर बंद हुआ।
ये हैं आज की मुख्य हाईलाइट्स
अब डालते हैं शेयर बाजार की बड़ी हाईलाइट्स पर नजर। अंबुजा और एसीसी को छोड़कर अडानी समूह के सभी शेयरों में गिरावट आई। इससे अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट कैपिटल 18,000 करोड़ रुपये और घट गयी। दूसरी तरफ मार्च में ऑटो कंपनियों के सेल्स आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे ऑटो शेयरों में तेजी आई। ऑटो शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3.70 फीसदी की सर्वाधिक बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। शेयर बाजार में तेजी से बीएसई कंपनियों की मार्केट कैपिटल 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी के बीच एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी में गिरावट आई, जबकि ओएनजीसी और ऑयल इंडिया में उछाल आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited