होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Share Market Today:सेंसेक्स पहली बार 69000 के पार,सोमवार को निवेशकों ने कमाए थे 5.8 लाख करोड़

Share Market Today: सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई अन्य प्रमुख हरे निशान में रहे।

bse nse at record highbse nse at record highbse nse at record high

शेयर मार्केट ने फिर बनाया रिकॉर्ड

Share Market Today:विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में घरेलू बाजारों में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 169.94 अंक उछलकर 69,035.06 के नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 52.60 अंक चढ़कर 20,739.40 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

किन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई अन्य प्रमुख लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में रहे।विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस सप्ताह घोषित होने वाले मौद्रिक नीति निर्णय में ब्याज दर पर यथास्थिति बनाए रखेगा।

सोमवार को निवेशकों ने कमाए 5.8 लाख करोड़

End Of Feed