Share Market Holiday: क्या आज बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE-NSE पर कारोबार होगा या नहीं, जानें जवाब
Share Market Holiday: आप 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। इसकी लिस्ट बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर मिल जाएगी। बाकी जहां तक आज बुधवार 20 नवंबर का सवाल है तो आज शेयर बाजार बंद है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मौके पर 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा।
आज शेयर बाजार है बंद
मुख्य बातें
- आज शेयर बाजार है बंद
- नहीं होगा कारोबार
- गुरुवार को खुलेगा बाजार
Share Market Holiday: आज यानी 20 नवंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं, इस पर अगर आपको कंफ्यूजन है तो हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं। वैसे तो आप 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। इसकी लिस्ट बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर मिल जाएगी। बाकी जहां तक आज बुधवार 20 नवंबर का सवाल है तो आज शेयर बाजार बंद है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मौके पर 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें -
ये है डायरेक्ट लिंकआप BSE पर छुट्टियों की लिस्ट चेक करने के लिए सीधे इस लिंक पर जाएं। वहीं NSE की छुट्टियों की लिस्ट इस लिंक पर चेक की जा सकती हैं। बता दें कि दोनों ही एक्सचेंजों पर 20 नवंबर की छुट्टी बताई गई है।
और कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार20 नवंबर के बाद क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। आम तौर पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता ही है। इस बीच मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार में शानदार तेजी है। करीब सवा 2 बजे सेंसेक्स 869.71 अंक या 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 78,208.72 पर है।
कितने पर बंद हुआ शेयर बाजार19 नवंबर को उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी के 23,500 से ऊपर रहने के साथ भारतीय इक्विटी मार्केट पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ। बंद होने पर, सेंसेक्स 239.37 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 77,578.38 पर रहा, जबकि निफ्टी 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 पर था।
निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और आयशर मोटर्स टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर और हिंडाल्को घाटे में रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited