Share Market Holidays: लगातार 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, नोट करें ले तारीख, जानें वजह

Share Market Holidays: हर हफ्ते शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। मगर इस बार सोमवार (17 जून) को भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।

शेयर बाजार की छुट्टियां

मुख्य बातें
  • 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
  • 17 जून को है बकरीद
  • सोमवार शेयर बाजार रहेगा क्लोज

Share Market Holidays: शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों के लिए ये खबर बहुत अहम है। दरअसल ये खबर शेयर बाजार की छुट्टियों से जुड़ी है। छुट्टियों के चलते आप शेयर बाजार में किसी शेयर में खरीदारी या बिकवाली नहीं कर सकेंगे। बता दें कि हर हफ्ते शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। मगर इस बार सोमवार (17 जून) को भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। एक त्योहार के चलते शेयर बाजार आगामी सोमवार को बंद रहेगा। आगे जानिए क्यों 17 जून को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा और इस साल आगे कौन-कौन सी छुट्टियां आने वाली हैं।

क्यों 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार

17 जून 2024 को बकरीद (Bakri Id 2024) का त्योहार है, जिसे ईद उल अज़हा या ईद उल जुहा भी कहा जाता है। बकरीद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। यदि आप कोई शेयर बेचने या खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो गुरुवार तक या फिर अगले हफ्ते मंगलवार या उसके बाद के हिसाब से प्लान करें।

2024 में और कौन-कौन सी छुट्टियां (शनिवार और रविवार को हटाकर)

तारीखछुट्टी का कारणदिन
17 जूनबकरीदमंगलवार
17 जुलाईमुहर्रमबुधवार
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवसगुरुवार
2 अक्टूबरमहात्मा गांधी जयंतीबुधवार
1 नवंबरदिवाली (लक्ष्मी पूजन)शुक्रवार
15 नवंबरगुरू नानक जयंतीशुक्रवार
25 दिसंबरक्रिसमसबुधवार
End Of Feed