शेयर मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 प्लस तो NSE 220 अंक से ज्यादा गिरा, निवेशकों के 5.45 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर लगभग तीन प्रतिशत टूट गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, नेस्ले और टाइटन के शेयर भी नुकसान में थे।

SHARE MARKET LIVE

लगातार छठें दिन गिरावट

Share Market Today:शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में जारी है। विदेशी फंड की निकासी तथा वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से बाजार पर असर दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार (सुबह 10 बजकर 25 मिनट ) में 739.52 अंक गिरकर 63,309.54 पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 223.25 अंक गिरकर 18,898.90 पर कारोबार कर रहा है। अभी तक की इस गिरावट से सेंसेक्स के निवेशकों के 5.45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं।

इन कंपनियों के स्टॉक में गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर लगभग तीन प्रतिशत टूट गया। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के एकीकृत शुद्ध लाभ में 61 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, नेस्ले और टाइटन के शेयर भी नुकसान में थे।सिर्फ एक्सिस बैंक का शेयर लाभ में कारोबार कर रहा था। एक्सिस बैंक ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 5,864 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

विदेशी बाजार का क्या हाल

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में थे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited