शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 878 अंक टूटा, इंफोसिस सहित आईटी शेयर दे रहे झटका

आज सुबह के कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। आज आईटी सेक्टर में सबसे अधिक कमजोरी है। आईटी सेक्टर के सभी बड़े शेयर लाल निशान में हैं, जिनमें इंफोसिस टॉप गिरावट वाला शेयर है।

आज शेयर बाजार में काफी अधिक बिकवाली हो रही है

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में भारी गिरावट
  • आईटी सेक्टरों में हो रही जमकर बिकवाली
  • इंफोसिस में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट
Share Market News Today, 17 April 2023 : आज सुबह के कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। आज नये कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है और शुरुआत में ही निवेशकों को काफी नुकसान हो रहा है। आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी दिख रही है, जिनमें इंफोसिस का हाल सबसे बुरा है। वहीं आईटी के बाकी शेयरों ने भी निवेशकों का झटका दिया है, जिनमें टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो शामिल हैं।
संबंधित खबरें
कितना गिरा सेंसेक्स
संबंधित खबरें
करीब 10 बजे सेंसेक्स लगभग 879 अंकों (1.45 फीसदी) की कमजोरी के साथ 59552 अंकों पर है, जबकि एनएसई का निफ्टी 226 अंकों (1.27 फीसदी) की गिरावट के साथ 17602 के स्तर तक गिर गया है। बता दें कि इंफोसिस के शेयर में 11 फीसदी से अधिक की कमजोरी दिख रही है। दूसरे आईटी शेयरों में से टेक महिंद्रा में 6.60 फीसदी, एचसीएल टेक में 4.84 फीसदी, टीसीएस में 2.87 फीसदी और विप्रो में 2.67 फीसदी की गिरावट है।
संबंधित खबरें
End Of Feed