Share market Next Week: अगले हफ्ते के ये हैं बड़े इवेंट, जिन पर रहेगी बाजार की नजर

Share market Next Week: हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार, 8 जनवरी को बजाज ऑटो (Bajaj Auto) शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा। बजाज ऑटो के अलावा, सोमवार को ही चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers) का बोर्ड भी शेयर बायबैक पर विचार करेगा।

Stock market next week KEY triggers to watch out for in share market this week

अगले हफ्ते बाजार की चाल।

Share market Next Week: साल का पहले सप्ताह में शेयर बाजार में बढ़त- गिरावट का दौर जारी रहा। जहां हफ्ते की शुरुआती 3 दिनों तक बाजार में गिरावट देखने को मिली वहीं बाद में में रिकवरी देखने को मिली। ऐसे में अब निवेशकों को 8 जनवरी से शुरू होने वाले नए सप्ताह से काफी उम्मीदें हैं। यहां हम अगले हफ्ते के उन बड़े इवेंट्स के बारे में जानेंगे, जिन पर बाज़ार की नज़रें टिकी होंगी। इनमें कई कंपनी रिजल्ट और कुछ आईपीओ शामिल हैं। तो चलिए सभी इवेंट पर बारी-बारी से नजर डालते हैं।

Share market Next Week: 8 जनवरी

  • हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार, 8 जनवरी को बजाज ऑटो (Bajaj Auto) शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
  • बजाज ऑटो के अलावा, सोमवार को ही चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers) का बोर्ड भी शेयर बायबैक पर विचार करेगा।
  • सोमवार, 8 जनवरी को Aged Day के अवसर पर जापान के शेयर बाज़ार बंद रहेंगे।

9 जनवरी

  • डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) और रिलायंस होम इंफ्रा (Reliance Home Infra) वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
  • ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद होगा।

10 जनवरी

  • ग्राशिम (Grasim) के राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी है।
  • 10 जनवरी को कोच्चि शिपयार्ड (Cochin Shipyard) का शेयर स्प्लिट होगा। इस तारीख से कंपनी का एक शेयर 2 शेयरों में बंट जाएगा।
  • वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit) का आयोजन शुरू होगा, जो 12 जनवरी तक चलेगा।

11 जनवरी

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचडीएफसी एमसी (HDFC AMC) वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
  • अमेरिका में बेरोजगारी दावा, CPI, कोर CPI के आंकड़े जारी होंगे।

12 जनवरी

  • एचसीएल टेक (HCL Tech), विप्रो (Wipro) और एआर वेल्थ (AR Wealth) वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
  • भारत की रिटेल महंगाई दर (CPI) और IIP के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • चीन के CPI, PPI और ट्रेड बैलेंस के आंकड़े जारी होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited