Share market Next Week: अगले हफ्ते के ये हैं बड़े इवेंट, जिन पर रहेगी बाजार की नजर

Share market Next Week: हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार, 8 जनवरी को बजाज ऑटो (Bajaj Auto) शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा। बजाज ऑटो के अलावा, सोमवार को ही चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers) का बोर्ड भी शेयर बायबैक पर विचार करेगा।

अगले हफ्ते बाजार की चाल।

Share market Next Week: साल का पहले सप्ताह में शेयर बाजार में बढ़त- गिरावट का दौर जारी रहा। जहां हफ्ते की शुरुआती 3 दिनों तक बाजार में गिरावट देखने को मिली वहीं बाद में में रिकवरी देखने को मिली। ऐसे में अब निवेशकों को 8 जनवरी से शुरू होने वाले नए सप्ताह से काफी उम्मीदें हैं। यहां हम अगले हफ्ते के उन बड़े इवेंट्स के बारे में जानेंगे, जिन पर बाज़ार की नज़रें टिकी होंगी। इनमें कई कंपनी रिजल्ट और कुछ आईपीओ शामिल हैं। तो चलिए सभी इवेंट पर बारी-बारी से नजर डालते हैं।

Share market Next Week: 8 जनवरी

  • हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार, 8 जनवरी को बजाज ऑटो (Bajaj Auto) शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
  • बजाज ऑटो के अलावा, सोमवार को ही चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers) का बोर्ड भी शेयर बायबैक पर विचार करेगा।
  • सोमवार, 8 जनवरी को Aged Day के अवसर पर जापान के शेयर बाज़ार बंद रहेंगे।
End Of Feed