Share Market Crash: अमेरिका से आई ये कैसी खबर, शेयर बाजार में मच गया हड़कंप! मिनटों में 6 लाख करोड़ रु डूबे

Share Market Crash:गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक गिर गया और निफ्टी 24,000 अंक से नीचे आ गया। यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 में ब्याज दरों में कम कटौती के अनुमान के बाद आई है, जिसमें लगातार मुद्रास्फीति और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की लचीलापन का हवाला दिया गया है।

किस वजह से शेयर बाजार में आज गिरावट।

Share Market Crash: गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक गिर गया और निफ्टी 24,000 अंक से नीचे आ गया। यह गिरावट अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती का ऐलान के बीच आई है। दिसंबर में ब्याज दरों में उम्मीद के मुताबिक 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हुई है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह फैसला लिया है। इस कटौती के बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% के टारगेट रेंज पर आ गई है। जुलाई से अब तक फेड ने 1% दरें घटाई है। ब्याज दरें दिसंबर 2022 के लेवल पर आई।

इस बीच BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 5.94 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.66 लाख करोड़ रुपये रह गया।

इसके अलावा HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Reliance Industries, SBI और HCL Tech में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं Axis Bank, M&M, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बैकिंग शेयरों ने भी इस गिरावट में योगदान दिया।

End Of Feed