Share Market Outlook: शेयर बाजार में यदि आई तेजी तो प्रॉफिट बुकिंग करें या नहीं? जानें क्या कहते हैं दिग्गज एक्सपर्ट

Share Market Outlook: शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक उछलकर 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। इन सभी स्थितियों में भी क्या निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है या मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट VRIDHI Investment के विवेक करवा ने अपनी राय दी।

Stock Market Outlook

शेयर बाजार की स्थिति में हुआ सुधार

Share Market Outlook: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। अब अगले सप्ताह सोमवार को बाजार में तेजी के पूरे आसार हैं। हालांकि, मार्केट में FIIs की बिकवाली जस के तस है। हालांकि, शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही। स्थानीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक उछलकर 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।

शुक्रवार की प्रचंड तेजी में भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली का आंकड़ा 1200-1300 करोड़ रुपये के आसपास का है। वहीं, जियो पॉलिटीक्स तनाव की स्थिति अपनी जगह बने हुए हैं। इन सभी स्थितियों में भी क्या निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है या मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट VRIDHI Investment के विवेक करवा ने अपनी राय दी।

सोमवार को हो सकती है प्रॉफिट बुकिंग

उन्होंने कहा कि निवेशकों का सेंटिमेंट्स पहले ही बाजार को दिख चुका है। बाजार सोमवार को खुलने के बाद थोड़ा-बहुत प्रॉफिट बुकिंग होने की पूरी संभावना है। ऐसे में सोमवार को बाजार बंद होने तक ये फ्लैट रहे या फिर नेगेटिव में क्लोज हो सकता है।

कौन से सेक्टर में पैसा लगाएं

बाजार की वैल्युएशंस को देखते हुए आज के दिन मिड और स्मॉल कैप पॉकेट्स में भी कुछ अच्छे वैल्युएशंस मिल रहे हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर ही दांव लगाएं तो अच्छा रहेगा। आज के महंगे सेक्टर्स में भी सस्ते स्टॉक्स मौजूद हैं। इसके लिए निवेशकों को दिमागी कसरत करने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited