Share Market Outlook: शेयर बाजार में यदि आई तेजी तो प्रॉफिट बुकिंग करें या नहीं? जानें क्या कहते हैं दिग्गज एक्सपर्ट

Share Market Outlook: शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक उछलकर 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। इन सभी स्थितियों में भी क्या निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है या मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट VRIDHI Investment के विवेक करवा ने अपनी राय दी।

शेयर बाजार की स्थिति में हुआ सुधार

Share Market Outlook: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। अब अगले सप्ताह सोमवार को बाजार में तेजी के पूरे आसार हैं। हालांकि, मार्केट में FIIs की बिकवाली जस के तस है। हालांकि, शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही। स्थानीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक उछलकर 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।

शुक्रवार की प्रचंड तेजी में भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली का आंकड़ा 1200-1300 करोड़ रुपये के आसपास का है। वहीं, जियो पॉलिटीक्स तनाव की स्थिति अपनी जगह बने हुए हैं। इन सभी स्थितियों में भी क्या निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है या मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट VRIDHI Investment के विवेक करवा ने अपनी राय दी।

सोमवार को हो सकती है प्रॉफिट बुकिंग

उन्होंने कहा कि निवेशकों का सेंटिमेंट्स पहले ही बाजार को दिख चुका है। बाजार सोमवार को खुलने के बाद थोड़ा-बहुत प्रॉफिट बुकिंग होने की पूरी संभावना है। ऐसे में सोमवार को बाजार बंद होने तक ये फ्लैट रहे या फिर नेगेटिव में क्लोज हो सकता है।

End Of Feed