Share Market: यूएस फेड के ब्याज दरें घटाने की उम्मीद से ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों ने कमा लिए 6.6 लाख करोड़

Share Market 12 September 2024: बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों की मार्केट कैपिटल 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गई। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सीएमई फेडवॉच के अनुसार, इससे 18 सितंबर को ब्याज दरों में कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई।

Share Market 12 September 2024

ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

मुख्य बातें
  • ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी
  • निवेशकों को 6.6 लाख करोड़ का फायदा
  • यूएस फेड घटा सकता है ब्याज दरें

Share Market 12 September 2024: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को 1.5% से अधिक चढ़कर नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत हुआ। अमेरिकी महंगाई के आंकड़े रिलीज होने के बाद भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गईं। वहीं महंगाई के आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (0.25 फीसदी) की कटौती की संभावना मजबूत हुई। बीएसई सेंसेक्स 1,524 अंक या 1.87% बढ़कर 83,048.06 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 दोपहर 3 बजे तक 423 अंक या 1.7% चढ़कर 25,341.65 पर पहुंच गया। बेंचमार्क ने अपने पिछले उच्च स्तर 25,333.7 को पार कर लिया।

ये भी पढ़ें -

ये हैं मॉनसून के लिए बेस्ट होटल, खूबसूरती में हो जाएंगे गुम, जान लीजिए किराया

6.6 लाख करोड़ रु का फायदा

इस बीच, बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों की मार्केट कैपिटल 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गई। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सीएमई फेडवॉच के अनुसार, इससे 18 सितंबर को ब्याज दरों में कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई।

आज निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और तेल और गैस सेक्टरों में सभी ने 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की।

इन शेयरों ने कराया फायदा

भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस ने मिलकर सेंसेक्स की तेजी में करीब 500 अंक जोड़े। एलएंडटी, एमएंडएम, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई ने भी इंडेक्स की बढ़त में अहम योगदान दिया।

भारती एयरटेल का शेयर गुरुवार को करीब 5% की तेजी के साथ एनएसई पर 1,650.75 रुपये के अपने 52-सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। इस शेयर ने बीएसई सेंसेक्स को 82,774.9 के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचाने में योगदान दिया।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited