Share Market: यूएस फेड के ब्याज दरें घटाने की उम्मीद से ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों ने कमा लिए 6.6 लाख करोड़

Share Market 12 September 2024: बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों की मार्केट कैपिटल 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गई। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सीएमई फेडवॉच के अनुसार, इससे 18 सितंबर को ब्याज दरों में कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई।

ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

मुख्य बातें
  • ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी
  • निवेशकों को 6.6 लाख करोड़ का फायदा
  • यूएस फेड घटा सकता है ब्याज दरें

Share Market 12 September 2024: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को 1.5% से अधिक चढ़कर नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत हुआ। अमेरिकी महंगाई के आंकड़े रिलीज होने के बाद भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गईं। वहीं महंगाई के आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (0.25 फीसदी) की कटौती की संभावना मजबूत हुई। बीएसई सेंसेक्स 1,524 अंक या 1.87% बढ़कर 83,048.06 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 दोपहर 3 बजे तक 423 अंक या 1.7% चढ़कर 25,341.65 पर पहुंच गया। बेंचमार्क ने अपने पिछले उच्च स्तर 25,333.7 को पार कर लिया।

ये भी पढ़ें -

6.6 लाख करोड़ रु का फायदा

इस बीच, बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों की मार्केट कैपिटल 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गई। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सीएमई फेडवॉच के अनुसार, इससे 18 सितंबर को ब्याज दरों में कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई।

End Of Feed