Stock Market Boom: सेंसेक्स 79400 के पार हुआ बंद, क्या अब स्टॉक मार्केट में होगी रिकॉर्ड तोड़ तेजी?

Stock Market Boom: सेंसेक्स में 855 अंकों की बढ़त और निफ्टी के 24,100 के पार पहुंचने के साथ बाजार में जबरदस्त उछाल। जानिए किन शेयरों ने दिलाई बढ़त और कौन रहे घाटे में।

Stock Market Today Updates

जानें शेयर बाजार में क्या की तेजी की वजह।

Stock Market Boom: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में मजबूती दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स में 855 अंकों की तेजी देखी गई और यह 1.09% की बढ़त के साथ 79,408.50 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 1,081 अंकों तक चढ़ गया था। वहीं, निफ्टी 1.15% की तेजी के साथ 24,125.55 अंक पर पहुंच गया।

बैंकिंग और IT शेयरों में खरीदारी से बाजार को बल

बाजार में तेजी का मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लिवाली और कई कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे रहे। बैंकिंग और आईटी सेक्टर में मजबूत खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार को सकारात्मक दिशा मिली।

टॉप गेनर्स: टेक महिंद्रा, SBI और रिलायंस

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। रिलायंस और इंफोसिस के शेयरों में लगभग 2% की तेजी ने बाजार को सपोर्ट किया।

कुछ कंपनियों में गिरावट भी रही

हालांकि बाजार की समग्र स्थिति मजबूत रही, लेकिन अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स और नेस्ले जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

HDFC बैंक और इन्फोसिस के तिमाही नतीजे बने सहारा

HDFC बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 7% बढ़कर ₹18,835 करोड़ रहा, जिससे उसके शेयर में 1% की तेजी आई। वहीं, इन्फोसिस का मुनाफा तिमाही आधार पर 3.3% बढ़ा, जिससे उसके शेयर में 2% की उछाल आई।

वैश्विक बाजार का मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया और चीन के सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जबकि जापान का निक्की लाल निशान में रहा। अमेरिकी शेयर बाजार पिछली ट्रेडिंग में गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबकि शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के चलते बाजार बंद थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.71% गिरकर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited