Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट लाल निशान पर, सेंसेक्स 241 तो निफ्टी 78 अंक फिसला
भारतीय घरेलू बाजार, शेयर मार्केट में हफ्ते के पहले दिन ही गिरावट देखने को मिली है। IT और पेट्रोलियम शेयरों में हुई भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 241 अंक तो निफ्टी 78 अंक फिसल गया। निफ्टी फिलहाल 24,000 अंकों से भी नीचे जा पहुंचा है। आइये जानते हैं आज शेयर बाजार में क्या कुछ घटा।
हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट लाल निशान पर, सेंसेक्स 241 तो निफ्टी 78 अंक फिसला
Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के आईटी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरने के बाद 77,330.01 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 78.90 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के बाद 23,453.80 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 184.25 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़ने के बाद 50,363.80 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 1.70 अंक या 0.00 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के बाद 54,044.80 पर बंद हुआ।
बिकवाली और खरीदारी
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93.80 अंक या 0.53 प्रतिशत गिरने के बाद 17,507.25 पर बंद हुआ। निफ्टी के आईटी, फार्मा, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, पीएससी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही। वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी रही। सेंसेक्स पैक में टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस टॉप लूजर्स रहे। वहीं, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एसबीआई और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे।
कहां बढ़त, कहां गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1,617 शेयर हरे, 2,479 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, 128 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं रहा। जानकारों ने कहा कि बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहा। आय वृद्धि में मंदी और मुद्रास्फीति के कारण कमजोर रुपये ने धारणा को प्रभावित किया। दिसंबर में फेड दर में कटौती की कम उम्मीद के कारण आईटी शेयरों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिससे बीएफएसआई खंड में खर्च में देरी हो सकती है। दूसरी ओर, चीन द्वारा एल्यूमीनियम और तांबे पर कर छूट कम करने का फैसला करने के बाद धातु शेयरों में कुछ बढ़त हुई।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि महाराष्ट्र में आगामी राज्य चुनावों के कारण बिकवाली का दबाव सीमित रहेगा। उन्होंने कहा, "रुपये में मजबूती देखी गई, जो 0.08 रुपये की बढ़त के साथ 84.39 पर कारोबार कर रहा था, जिसे कमजोर डॉलर का समर्थन प्राप्त था, जो 107 से ऊपर नहीं जा सका और 106.45 पर वापस आ गया। रुपये के लिए यह मामूली समर्थन हाल के दिनों में एफआईआई की बिक्री गतिविधि में कमी से और अधिक बढ़ गया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Best Place To Work: काम करने के लिए ये हैं बेस्ट कंपनियां, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Global Capability Centers: 100 अरब डॉलर की इंडस्ट्री बनने की राह पर GCC, कुल 25 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
SBI New Branches: वित्त मंत्री का ऐलान, 'SBI की खुलेंगी 500 नई शाखाएं', 23000 तक पहुंचेगा कुल नेटवर्क
Anil Ambani Growth Plan: अनिल अंबानी ने बनाया जोरदार प्लान, खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, अब होगी तरक्की
Domestic Flights: जमकर हवाई यात्रा कर रहें हैं भारतीय, घरेलू उड़ानों के यात्रियों ने बनाया नया रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited